GHKKPM Major Twist: घड़ियाली आंसू बहाकर ईशान को फंसाएगी सुरेखा, फिर नीलाम होगी सवि की इज्जत

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Major Twist: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो को टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर लाने के लिए मेकर्स ने भी खूब जद्दोजहद की है। जल्द ही 'गुम है किसी के प्यार में' में कई मोड़ भी आने वाले हैं जो दर्शकों को हैरान करके रख देंगे। भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि ईशान सच जानने के बाद सवि को इंसाफ दिलाने का फैसला करेगा। लेकिन अक्का साहेब यानी सुरेखा, ईशान को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करेगी। वह ईशान को इमोशनल ब्लैकमेल कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश करेंगी। अक्कासाहेब ईशान से कहेंगी कि या तो तू ईशा की भेजी हुई लड़की के लिए इंसाफ मांग, या हमारे लिए इस मामले को यहीं पर खत्म कर दे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited