GHKKPM: तेजस्विनी के चक्कर में मुक्ता पर आग बन बरसेगा सतीश, घर से बाहर फेंकेगा सामान
टीवी के धमाकेदार शो "गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया गया कि तेजस्विनी नील से मुलाकात करके घर लौटती है। लेकिन सतीश तेजस्विनी को नील के साथ देख लेता है। इस बात से सतीश का पारा इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि वह मुक्ता और उसके बच्चों को दीमक कहना शुरू कर देता है। यहां तक कि मुक्ता का सारा सामान सतीश बाहर फेंकना शुरू कर देता है। मामला यहीं खत्म नहीं होता है। जब तेजस्विनी घर लौटती है तो सतीश उससे सवाल करता है। तेजस्विनी बहाना बनाती है कि वो वेदांत के स्कूल के लिए गई थी, जिसपर सतीश उसे चांटा मार देता है।
अगली खबर

02:58

03:30

03:49

01:31
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited