Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin update: सवि बचा पाएगी ईशान की जान

स्टार प्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। मेकर्स ने प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में ईशा मैम ईशान से कहती हैं कि सवि को कुछ भी हुआ तो मैं किसी को माफ नहीं करुंगी। ईशान गणपति पूजा के दौरान सवि को ढूंढने के लिए जाता है। इधर सवि ईशा को बताती है कि मैं ठीक हूं और ईशान सर की जान खतरे में है। पीछे से कोई ईशान पर गोली चला देता है। क्या सवि ईशान को समय रहते बचा पाएगी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited