Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin: अश्विनी के सामने समिरुद्ध के काले राज का कच्चा-चिठ्ठा खोलेगी सवी
Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आने वाले एपिसोड में ईशा मैम समिरुद्ध के गलत लड़के होने का सबूत देगी। ऐसे में सवी अश्विनी, निनाद और हरिणी को सबूत दिखाते हुए बताएगी की समिरुद्ध नशे करता है। उसको नशा मुक्ति केंद्र में भेजा जा चुका है और उसके कई लड़कियों के साथ अफेयर हैं। आगे वो बताती है की समिरुद्ध के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी हो राखी है। इस बात को सुन अश्विनी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है और सवी को शादी से भाग जाने की सलाह देती है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited