टीवी के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'गुम है किसी के प्यार में' में कुछ दिनों पहले ही चिन्मय की एंट्री हुई है, जिसने शो को रोचक बना दिया है। लेकिन अब टीआरपी की रेस में हालत दुरुस्त करने के लिए मेकर्स ने 'गुम है किसी के प्यार में' में ट्विस्ट लाने का फैसला किया है, जिससे सवि और ईशान, दोनों की ही जिंदगी बदल जाएगी। दरअसल, ईशान सवि को बताएगा कि उसके परिवार की मौत का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि वह खुद है। इससे सवि का दिल बुरी तरह टूट जाएगा।