स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। शो में ईशान और सवि की जिंदगी में एसीपी बाजीराव की एंट्री हो गई है। एसीपी के आने से ईशान को जलन होने लगी है। ईशान को लगने लगा है कि एसपी सवि को ज्यादा वैल्यू दे रहे हैं। एसीपी बाजीराव सवि के हक के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे।