स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में धमाकेदार ट्रैक लेकर आने वाले हैं। शो में ईशान और सवि के बीच में फिर से गलतफहमियां बढ़ गई है। ईशान ने सवि से अपनी स्टूडेंट होने का हक छीन लिया है। सवि भी चुपचाप ईशान की दी हुई मोली वापस कर देती है। क्या ईशान समझ पाएगा सवि के इस हरकत की वजह। शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशान को अपनी गलती का एहसास हो जाएगा। उसे समझ आ जाएगा कि आखिर क्यों सवि उस टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाई थी।