GHKKPM: Shakti Arora ने बताया शो में क्यों आ रहा है लीप

गुम है किसी के प्यार के लीड किरदार शक्ति अरोड़ा ने शो में आने वाले लीप के बारे में बात की। शक्ति ने बताया कि अगर ये खबर सच है तो मेकर्स ने कुछ सोच समझकर ही फैसला लिया होगा। मुझे भी खबर सोशल मीडिया से ही मिली थी। शक्ति ने खबरों को न तो नकारा और न ही हाँ भरी। उन्होंने आने वाले ट्विस्ट और उनके करियर के बारे में खुलकर बात की। यहाँ देखें उनका पूरा इंटरव्यू

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited