Ghudchadi Trailer: कॉमेडी का फुल डोज है पार्थ सम्थान की फिल्म, संजय दत्त-रवीना टंडन की जोड़ी ने मचाई धूम
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी राह तय करने वाले पार्थ सम्थान अपनी अपकमिंग मूवी 'घुड़चढ़ी' के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। पार्थ सम्थान, संजय दत्त, रवीना टंडन और खुशाली कुमार की अपकमिंग मूवी का धाकड़ ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। ट्रेलर में नजर आया कि चिराग को जिस लड़की से प्यार होता है, वह उसके पिता की एक्स-गर्लफ्रेंड की बेटी होती है। ऐसे में दोनों ही बाप बेटे अपनी शादी को लेकर अड़ जाते हैं। लेकिन मूवी में ये देखना दिलचस्प होगा कि अंत में घुड़चढ़ी किसकी होगी।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited