हरियाणवी डान्सर और हरियाणा की शकिरा कही जाने वाली गोरी नगोरी का ये डांस खूब वायरल हो रहा है। गोरी ने अपने फेमस गाने ले फोटू ले पर जोरदार कमर हिलाते हुए खूब ठुमके लगाए। गोरी का डांस देखकर देखने वाली औरतें खूब झूमने लगी, गोरी की ये वीडियो खूब वायरल हुई थी। इसमें गोरी ने काले रंग का लहंगा पहना है जिसमें वह मटक-मटकर डांस कर रही है। गोरी का डांस देखकर जवान के साथ-साथ बुड्ढे का भी मन मचल रहा है।