David Dhawan से हुआ Govinda का पैचअप, अभिनेता ने लिखा प्यारा पोस्ट
80 और 90 के दशक की मशहूर जोड़ी गोविंदा और धवन की दोस्ती में काफी समय पहले दरार आ गई थी। साल 2023 की दिवाली दोनों के लिए बेहद लकी साबित हुई। हाल ही में गोविंदा ने डेविड धवन के साथ एक प्यारी सी फोटो साझा कार्य हुए कैप्शन दिया, '80 और 90 में मेरी दो बीवियां थीं। एक सुनीता और एक डेविड!' इस पोस्ट के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि अब इस एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी का पैचअप हो गया है। फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों को अब साथ में फिल्म करनी चाहिए।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited