'मेरी दो बीवियां थीं'- गोविंदा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनीता आहूजा की सौतन से उठाया पर्दा

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। गोविंदा की फिल्में आज भी लोगों के दिलों-दिमाग में बसती हैं। लेकिन हाल ही में गोविंदा की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि 80 और 90 के दशक में मेरी दो बीवियां थीं। दरअसल, गोविंदा ने यह बात किसी और के लिए नहीं बल्कि मशहूर फिल्ममेकर डेविड धवन के लिए कही थी। गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से डेविड धवन के साथ फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा, 80 और 90 के दशक में मेरी दो बीवियां थींछ एक सुनीता और एक डेविड।" बता दें कि गोविंदा और डेविड धवन को लंबे वक्त बात देखा गया है। उनके साथ आते ही अटकलें लगने लगीं कि बॉलीवुड में कुछ बड़ा होने वाला है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited