बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा ने अपनी फिल्मों से लोगों का खूब दिल जीता है। बीते तीन दिन पहले गोविंदा को पैर में गोली लग गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर्जरी के बाद गोविंदा के पैर में लगी गोली को निकाला गया। उनके साथ हुए हादसे से परिवार ही नहीं बल्कि फैंस भी परेशान थे। वहीं अब तीन दिन बाद गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। लेकिन वह व्हील चेयर पर बाहर आए, जिसे देख फैंस की आंखें नम हो गईं। गोविंदा ने हाथ जोड़कर सबका शुक्रिया अदा किया और मुस्कान के साथ सबसे मुलाकात भी की। गोविंदा की पत्नी ने बताया कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं, लेकिन उन्हें आराम की जरूरत है।