बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं। उनकी ये फिल्म पूरी तरह से एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है। अक्षय और टाइगर की फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी। वहीं अब इस ट्रेल पर गोविंदा का भी रिएक्शन आया है। दरअसल, जैकी भगनानी ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर रिलीज से पहले इसे गोविंदा को दिखाया था। इसे देखते ही गोविंदा ने कहा, "तुम्हारा डायरेक्टर बड़ा ही अच्छा है यार।" बता दें कि गोविंदा भी अमिताभ बच्चन के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आ चुके हैं। हालांकि उनकी फिल्म अक्षय और टाइगर की मूवी से बिल्कुल अलग है।