Haddi Trailer: थ्रिलर व सस्पेंस से भरपूर है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म, ट्रेलर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Haddi Trailer Out Now: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप की 'हड्डी' की रिलीज में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। फिल्म 7 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर दस्तक देने के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि मूवी का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिये हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'हड्डी' में एक्टर के साथ-साथ अनुराग कश्यप का भी दमदार रूप देखने को मिला। मूवी में जहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी ट्रांसजेंडर बनकर बदला लेते दिखाई देंगे। वहीं दूसरी ओर अनुराग कश्यप का किरदार भी जबरदस्त होने वाला है। मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप के साथ-साथ जीशान अय्यूब जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। 'हड्डी' का ट्रेलर देखने के बाद फैंस भी हैरान रह गए। वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ-साथ अनुराग कश्यप की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited