तलाक के बाद अलग रहने लगे हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक! सोर्स ने लगाई मुहर

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक इन दिनों कफी चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर कई दिनों से हार्दिक पांड्या नताशा स्टेनकोविक के अलग होने बातें हो रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी कपल के तलाक की बातें की जा रही हैं। इसी बीच जूम से बातचीत के दौरान सोर्स ने बताया कि हार्दिक पांड्या नताशा स्टेनकोविक अब अलग रहना शुरू कर दिया है। हार्दिक पांड्या नताशा स्टेनकोविक से जुड़ी इस खबर ने फैंस को उदास कर दिया है। लेकिन अभी तक हार्दिक पांड्या नताशा स्टेनकोविक ने इसको लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।