Miss Universe 2022 के मंच पर हरनाज संधू ने सुष्मिता- लारा का खास अंदाज में दिया ट्रिब्यूट

पूर्व मिस यूनिवर्स भारत की हरनाज कौर संधू ने अमेरिका की आर बोनी ग्रेबियस को मिस यूनिवर्स 2022 को ताज पहनाया। हरनाज संधू ब्लैक गाउन में नजर आईं। हरनाज के प्रिंटेड गाउन ने खींचा लोगों का ध्यान। हरनाज की ड्रेस काफी यूनिक और खास थी। पूर्व मिस यूनिवर्स ने हिंदी सिनेमा की दो खास शख्सियत को खास अंदाज में बधाई दी। हरनाज के ड्रेस पर साल 1994 की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और 2000 की मिस यूनिवर्स लारा दत्ता की फोटो छपी हुई थी। कुछ लोग इसे ट्रिब्यूट देना कह रहे हैं। हरनाज का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited