Haryanvi Song: रिलीज हो गया अमित सैनी का नया गाना 'अघोरी 3' , भोले की भक्ति में दिखे लीन

अमित सैनी रोहतकिया का नया गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम 'अघोरी 3' है, जो आज ही रिलीज हुआ है। गाने में शंकर भगवान की भक्ति को दिखाया गया है। इसे आवाज अमित सैनी ने दी है और इसके सोनाटेक म्यूजिक ने रिलीज किया है। यहां देखें गाने की वीडियो