बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला हाल ही में 'हीरामंडी' में नजर आई हैं जो कि 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। मनीषा कोइराला ने वेबसीरीज में मल्लिकाजान का किरदार अदा किया था, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया गया। वहीं हाल ही में मनीषा कोइराला ने बताया है कि वह कैमरे के सामने लव मेकिंग सीन फिल्माने से कतराती हैं। उनके करियर में लव मेकिंग सीन फिल्माने वाले अनुभव अच्छे नहीं रहे हैं, जिससे वह इन चीजों से डरने लगी थीं। उन्होंने 'लस्ट स्टोरीज' के सिलसिले में भी बात की।