हीरामंडी फेम शर्मिंन सहगल ने अपने इंटरव्यू में बयान दिया था कि उन्होंने मीना कुमारी की फिल्म पाकीजा से इंस्पीरेशन ली थी। एक्ट्रेस का ये बयान मीना कुमारी के सौतले बेटे ताजदार को पसंद नहीं आया। ताजदार ने कहा मैंने हीरामंडी की 3 एपिसोड देखे हैं और बाकी जब ठीक हो जाऊंगा तब देखूंगा। ताजदार ने कहा कि पाकीजा और हीरामंडी में जमीन आसमान का फर्क है। कोई भी दोबारा पाकीजा नहीं बना सकता है। ताजदार ने कहा कि मैं दोनों की तुलना नहीं करना चाहती हूं। भंसाली मेरे पिता की बहुत इज्जत करते हैं। वो हर शॉर्ट को मेरे पिता की तरह लेने की कोशिश करते हैं। मैं उनसे कमाल स्टूडियो में 15 साल पहले उनसे मिला था। इसके बाद से मेरी उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है।