Heeramandi Audio Jukebox : दिल जीत लेंगे 'हीरामंडी' के ये गाने, रिलीज हो गई है पूरी एल्बम

नेटफलिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज ' हीरामंडी ' को रिलीज होने में महज कुछ घंटों का समय बचा है। सीरीज का ऑडियो ज्यूकबॉक्स रिलीज कर दिया गया है जिसमें 9 गाने हैं। सीरीज के तीन गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं बाकी 6 गाने की ऑडियो अब सामने आई है। सीरीज में एक से बढ़कर एक गाना सुनने को मिल रहा है। गाने के नाम है तिलस्मी बाहें, आजादी, सकल बन, मासूम दिल है मेरा, एक बार देख लीजिए, सैयां हटो जाओ आदि। यहां देखें पूरी ऑडियो ज्यूकबॉक्स

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited