Heeramandi Azadi Song: हाथ में मशाल लेकर आजादी की लड़ाई लड़ने चली 'हीरामंडी' की महिलाएं, देखें शानदार गाना

संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरामंडी' का तीसरा गाना सामने आ गया है। आजादी के जोश से भरा ये गाना सुनकर आपकी रगों में स्वतंत्रा का खून दौड़ पड़ेगा। गाने में सभी हसीनाएं हाथ में मशालें लेकर आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए निकल पड़ी है। गाने का नाम 'आजादी' है। इसे अर्चना गोरे, प्रगति जोशी, अदिति प्रभुदेसाई, आरोही, अदिति पॉल, तरन्नुम मलिक जैन, दीप्ति रेगे ने अपनी शानदार आवाज दी है। वेब सीरीज 1 मई को नेटफलिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited