Heeramandi के प्रीमियर पर हीरे जैसी खूबसूरत लगीं आलिया भट्ट, इन सितारों की मौजूदगी ने लूटी महफिल

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी वेबसीरीज के साथ डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख सहित कई हसीनाएं मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। बीते दिन 'हीरामंडी' का प्रीमियर हुआ, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। जहां प्रीमियर पर सलमान खान ने अपना स्वैग दिखाया तो वहीं आलिया भट्ट की खूबसूरती ने भी खूब ध्यान खींचा। इससे इतर 'हीरामंडी' के प्रीमियर पर अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी ट्विनिंग किये नजर आए।