Hina Khan का ट्रेंडी झुमका देख फैंस के दिल में मची खलबली

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर ट्रेडिशनल तरीके से सज-धजकर फैंस को विजुअल ट्रीट दी. हिना ने स्काई ब्लू रंग का हैवी सूट पहना था साथ ही कानों में ट्रेंडी झुमके डाले हुए थे. हिना का ये लुक फैंस को बहुत पसंद आया. उन्होंने फोटो डालते हुए झुमकों के लिए अपना प्यार दिखाया और कैप्शन लिखा "लव फॉर झुमका" हिना की इस पोस्ट पर उनके चाहने वालों ने जमकर रियक्ट किया और प्यार बरसाया .