टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस के जज्बे में कोई कमी नहीं आई है। कुछ दिनों पहले हिना खान मनीष मल्होत्रा के इवेंट का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने गुलाबी लिबास पहनकर रैंप वॉक भी की। लेकिन वहीं जब हिना खान कार्तिक आर्यन से मिलने के लिए आईं तो उनका पैर सूट में फंस गया। इससे एक्ट्रेस का बैलेंस बिगड़ गया, लेकिन वक्त रहते ही कार्तिक आर्यन उनका सहारा बन गए। हिना खान का इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर आसिम रियाज और करणवीर मेहरा की ट्विटर पर वॉर शुरू हो गई है।