Fighter टीजर में दीपिका-ऋतिक का रोमांस देख सन्न रह गए लोग, सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ऐसे कमेंट

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं। फिल्म का टीजर बीते दिन रिलीज हुआ, जिसने मूवी को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। 'फाइटर' के टीजर में लोगों को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के एक्शन अवतार के साथ-साथ उनका रोमांस भी देखने को मिला। यूं तो ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री ने तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन फिल्म में दोनों के बोल्ड सीन को लेकर लोगों ने ट्रोलिंग भी शुरू कर दी है। खासकर दीपिका पादुकोण का बोल्ड अवतार लोगों को जरा भी रास नहीं आया। ऐसे में उन्होंने दीपिका पादुकोण को जमकर ताने भी मारे।