बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्मों से लोगों का खूब दिल जीता है। हाल ही में वह 'फाइटर' फिल्म में नजर आए, जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि ऋतिक रोशन की ये मूवी बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। बता दें कि ऋतिक रोशन के फैंस का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में जब भी किसी की मूवी आती है तो ऋतिक उस स्टार या मूवी के सपोर्ट में ट्वीट जरूर करते हैं। लेकिन बदले में किसी भी बॉलीवुड स्टार ने ऋतिक रोशन को सपोर्ट नहीं किया। ऐसे में अटकलें लग रही हैं कि कंगना रनौत संग हुए विवाद के कारण ऋतिक रोशन को बॉलीवुड में किनारे किया जा रहा है। हालांकि इस बात पर अभी तक आधिकारिक तौर से कुछ नहीं कहा जा सकता।