Hukkush Phukkush Song: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' का 'हुक्कुश फुक्कुश' गाना हुआ रिलीज, देखें वीडियो
Hukkush Phukkush Song Out: बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले कार्तिक आर्यन के फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने फिल्म का एक बेहद शानदार गाना 'हुक्कुश फुक्कुश' (Hukkush Phukkush Song) रिलीज कर दिया है। इस गाने में कार्तिक आर्यन एकदम अलग अंदाज में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। गाने को सोनू निगम ने गाया है जबकि इसके बोल सोम ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने लिखा है। यहां देखिए गाने का शानदार वीडियो...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited