I Want To Talk Trailer: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपनी नई फिल्म आई वान्ट टू टॉक (I Want To Talk Trailer) का ट्रेलर दर्शकों के सामने है, जिसे शूजित सरकार ने बनाया है। फिल्म आई वांट टू टॉक के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक ऐसे इंसान का किरदार प्ले करते दिखेंगे, जिसके पास बहुत ज्यादा समय नहीं है और वो उन लोगों से बातें करना चाहता है, जो उसके लिए मैटर करते हैं। इस दौरान उसे न केवल अपनी कमियों बल्कि उन चीजों का भी अहसास होगा, जिन्हें वो नजरअंदाज करता रहा है। आप अभिषेक बच्चन की फिल्म वान्ट टू टॉक का ट्रेलर देखकर बताइए कि आपको ये कैसा लगा?