टीवी के पॉपुलर शो इंडियन आइडल सीजन 14 का सेमी फिनाले होने वाला है। फाइनल की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने वाले अंजना पद्मनाभन, वैभव गुप्ता और सुभदीप दास चौधरी ने एक विशेष टेली टॉक साक्षात्कार में इंडियन आइडल 14 सेमीफाइनल के लिए उत्साह व्यक्त किया। वे उर्मीला मातोंडकर के लिए प्रदर्शन करने पर बात कर रहे हैं। तीनों अपने परफॉरमेंस के लिए काफी इक्साइटिड हैं।