Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की शादी की रस्में शुरू, मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें हुईं वायरल

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में अब कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। खास बात तो यह है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं। बीती रात सोनाक्षी सिन्हा की मेहंदी सेरेमनी से तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें एक्ट्रेस के साथ पूरा परिवार नजर आया था। यहां तक कि सोनाक्षी सिन्हा के हाथों पर जहीर इकबाल के नाम की मेहंदी भी रच गई है, जिससे जुड़ी झलक एक्ट्रेस ने साझा की। बता दें कि दोनों 23 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे।