Taaza Khabar Season 2: क्या सच में मर गया वसु? Bhuvan Bam की सीरीज का टीजर हुआ रिलीज

भुवन बाम एक मशहूर यूट्यूबर होने के साथ ही एक बेहतरीन एक्टर भी हैं। उनकी वेब सीरीज ताजा खबर काफी बड़ी हिट साबित हुई थी। जिसके बाद अब इसके दूसरे सीजन का टीजर भी रिलीज हो गया है। इस टीजर में भुवन बाम का किरदार वसु कहता है, जिंदगी काफी अजीब है, कभी मौत के बाद भी शुरू होती है। आइए ताजा खबर के दूसरे सीजन के टीजर पर एक नजर डालते हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited