मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने बीते दिन अपने बच्चों का पहला जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर ईशा अंबानी ने शानदार पार्टी आयोजित की, जिसमें बॉलीवुड सितारों का भी मेला लगा नजर आया। अनन्या पांडे से लेकर कियारा आडवाणी तक ने ईशा अंबानी के बच्चों की बर्थडे पार्टी में शिरकत की थी। ईशा अंबानी के बच्चों की बर्थडे पार्टी से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अनन्या पांडे और शनाया कपूर तो पार्टी में सांप से खेलती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर ओरी ने भी ईशा अंबानी के बच्चों की बर्थडे पार्टी में धमाकेदार एंट्री की थी। उनके अलावा हार्दिक पांड्या भी अपने परिवार के साथ इस पार्टी में शामिल हुए।