बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर और उनके पति टिम्मी नारंग के बीच काफी दिनों से कुछ भी ठीक नहीं है। दोनों के तलाक की खबरों ने सभी लोगों को हैरान कर दिया है। ईशा कोप्पिकर से अलग होने की खबरों पर टिम्मी नारंग ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि बीते साल नवंबर में हमने तलाक ले लिया है और हम अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। ऐसे में अब कोई कंफ्यूजन नहीं चाहिए। बता दें टिम्मी नारंग ने भी ईशा संग तलाक की खबरों पर पक्की मुहर लगा दी है।