Jaana Samjho Na Song: कार्तिक-तृप्ति की केमिस्ट्री ने लूटा फैन्स का दिल, गाने के बोल भी है शानदार
Bhool Bhulaiyaa 3's Song Jaana Samjho Na: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 'भूल भुलैया 3' का टाइटल ट्रैक कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने रिलीज किया। इस गाने की धांसू सक्सेस के बाद अब निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ा एक रोमांटिक ट्रैक 'जाना समझो ना' रिलीज किया है। इस गाने में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी डिमरी की रोमांटिक केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आ रही है। इस गाने में कार्तिक का डांस भी शानदार है। गाने के बोल आदित्य रिखरी ने लिखे हैं जबकि इस गाने भी आदित्य ने तुलसी कुमार के साथ है। इस गाने का वीडियो आपको जरुर पसंद आने वाले हैं।
अगली खबर

03:14

03:08

03:11

02:42
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited