Jaat Trailer: अबकी बार पंखा उखाड़ फेंकेंगे सनी देओल, रणतुंगा के पापों की ऐसी सजा देगा 'जाट', कांपने वाले हैं थिएटर्स
Jaat Trailer : सनी देओल और रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म 'जाट' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। अपने जबरदस्त एक्शन के लिए जाने जाने वाले सनी देओल इस बार एक्शन का डबल डोज लेकर आ रहे हैं। जाट में सनी देओल ने ऐसे व्यक्ति का किरदार किया है जो रणतुंगा के जुर्मों से गांव को बचाएगा। रणदीप हुड्डा फिल्म में विलेन बने हैं जो अपने किरदार में एकदम फिट नजर आ रहे हैं। जाट की कहानी ऐसे गांव पर बनी है जिसे रणतुंगा जैसा व्यक्ति अपने जुर्मों से बर्बाद कर रहा है। फिल्म को गोपीचन्द मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जगपती बाबू, सयामी खेर, राम्या कृष्णन मुख्य किरदार में है। यह 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।
अगली खबर

08:06

03:08

03:09

03:29
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited