JAILER 2 Teaser: सुनामी बनकर लैटे रजनीकांत, देखें वीडियो

JAILER 2 Teaser: साउथ कलाकार रजनीकांत ने मकर संक्रांति के दिन अपनी अपकमिंग फिल्म जेलर 2 का ऐलान कर दिया है। जेलर 2 के मेकर्स ने कुछ देर पहले ही अनाउंसमेंट टीजर रिलीज करते हुए फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेर दी है। रजनीकांत फिल्म जेलर 2 में खून-खराबा और गोलीबारी करते दिखाई देंगे। जेलर 2 का टीजर बताता है कि इस बार टाइगर का हुकुम और जोर-शोर से चलेगा, जिसके सामने दुश्मन धराशायी हो जाएंगे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited