जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस ने राजकुमार के साथ अपनी फिल्म और कैरेक्टर को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें मेरा कैरेक्टर काफी अलग है। मैं क्रिकेटर का रोल प्ले कर रही हूं। मेरे लिए काफी चैलेजिंग था। राजकुमार ने अपने कैरेक्टर पर बात की। इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्म श्रीकांत को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि श्रीकांत की जर्नी बहुत लोगों के लिए प्रेरणा है। इसके अलावा एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो इस साल अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने वाली हैं। एक्ट्रेस ने मना कर दिया। उन्होंने कहा मुझे अभी काम करने दो।