बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जीनत अमान की तरह लुक अपनाई नजर आईं। जाह्नवी कपूर इस वीडियो में खुद को देखकर बताती दिखीं 'लैला मैं लैला।' जाह्नवी कपूर का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। खास बात तो यह है कि खुद जीनत अमान की भी इसपर नजर पड़ी। उन्होंने जाह्नवी कपूर के वीडियो पर ऐसा कमेंट किया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने लिखा, "तुमने मेरा स्टाइल चुराया है ना, अब देखना मैं कैसे तुम्हारे फैनबेस को अपनी ओर खींचती हूं।" उनके इस जबरदस्त रिप्लाई पर जैकी श्रॉफ ने भी जवाब दिया। जैकी श्रॉफ ने जीनत अमान के कमेंट पर लिखा, "इन बच्चों को भी बता दीजिए की आप हैं क्या।" बता दें कि जीनत अमान ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर डेब्यू किया है।