Janhvi Kapoor की फिल्म 'Ulajh' का नया गाना Aaja Oye हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्टिंग ने बढ़ाई फैंस की बेसब्री

जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म उलझ का नया गाना 'आजा ओए' अब रिलीज कर दिया गया है। शाश्वत सचदेव ने इस गाने को कंपोज किया है और जैस्मीन सैंडलस और सुधांशु सरिया ने इसे लिखा है। शाश्वत सचदेव और जैस्मीन सैंडलस के इस गाने का वीडियो रिलीज हो गया है। फिल्म 'उलझ' में जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited