बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही अपनी बहन खुशी कपूर के साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विथ करण 8' में शिरकत की थी। इस दौरान एक्ट्रेस से उनकी डेटिंग लाइफ को लेकर भी सवाल किया गया। बता दें जान्हवी कपूर इस समय एक बार फिर शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। शिखर पहाड़िया को दोबारा डेट करने पर जान्हवी कपूर ने कहा कि वो हमेशा से फैमिली का हिस्सा रहे और एक दोस्त की तरह जुड़े रहे। उन्होंने वो सब किया जो उनसे हो पाया। जान्हवी ने यह भी कहा कि वो फिल्म इंडस्ट्री से किसी को डेट करना नहीं चाहती हैं।