बड़ी कमर्शियल फिल्में न करने पर जाह्नवी कपूर का शॉकिंग बयान, कहा- 'ये तो बहुत ही आसान है..'

जाह्नवी कपूर सुधांशु सरिया की फिल्म 'उलझ' का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। राजकुमार राव के साथ शरण शर्मा की मिस्टर एंड मिसेज माही में उनकी अच्छी परफॉर्मेंस के बाद, वह उलझ के लिए तैयारी कर रही हैं। जाह्नवी के करियर में उलझ, मिली और गुडलक जेरी जैसे कम बजट वाले प्रोजेक्ट शामिल हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी कमर्शियल फिल्मों के साथ आसान रास्ता अपनाने की बजाए इन प्रोजेक्ट से ज्यादा खुश हैं। जाह्नवी ने कहा, 'मैं कमर्शियल फिल्मों के साथ एक आसान रास्ता चुन सकती थी जो ग्लैमर, लोकप्रियता और बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी देती है, लेकिन मैंने इसके बजाय जोखिम भरा, रास्ता चुना है।