सूर्या और जान्हवी कपूर की 350 करोड़ी फिल्म 'Karna' हुई डिब्बाबंद! लुक टेस्ट पर खर्च हुए थे 15 करोड़ रुपये

सूर्या और जान्हवी कपूर अभिनीत और रंग दे बसंती के राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म कर्ण को कथित तौर पर बंद कर दिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, महाभारत के पात्र कर्ण पर आधारित 350 करोड़ रुपये की परियोजना जिसमें जान्हवी द्रौपदी की भूमिका में थीं को रद्द कर दिया गया है। प्रोडक्शन ने पहले ही प्री-प्रोडक्शन और लुक टेस्ट पर 15 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे। फिल्म के बंद होने की खबरों से सूर्या और जान्हवी कपूर के फैन्स बेहद निराश हैं। फैन्स इस नई जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब थे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited