बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। जाह्नवी कपूर नवरात्रि के शुभअवसर पर सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचे। खास बात तो यह है कि जाह्नवी कपूर नंगे पैर ही सिद्धिविनायक मंदिर गईं। इस दौरान जाह्नवी कपूर के साथ-साथ शिखर पहाड़िया की मम्मी भी नजर आईं। सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन के लिए जाह्नवी कपूर ने पिंक सूट पहना था, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लगा। बता दें कि जाह्नवी कपूर जल्द ही 'देवरा' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।