Anupamaa: वनराज के अचानक जाने पर जसवीर कौर ने तोड़ी चुप्पी, बताई कैमरे के पीछे की कहानी
टीवी के मशहूर सीरियल 'अनुपमा' से सुधांशु पांडे ने किनारा कर लिया है। सुधांशु पांडे वनराज का रोल अदा कर रहे थे और वह अचानक ही शो से बाहर हो गए। 'अनुपमा' से सुधांशु पांडे के अचानक जाने पर तरह-तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गईं। कुछ ने ये तक कहा कि राजन शाही संग रिश्ते में आई खटास के कारण सुधांशु पांडे ने शो छोड़ा है। वहीं अब इस मामले पर जसीवर कौर ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि सेट पर सुधांशु पांडे, राजन सर और रुपाली गांगुली बिल्कुल दोस्त की तरह रहते थे। बाकी सुधांशु क्यों गए हैं, इस बारे में मुझे कुछ नहीं मालूम। इससे इतर डेलनाज ईरानी ने मीडिया के साथ अपना जन्मदिन मनाया है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited