Ki Hoya Song: बी प्राक की आवाज ने दी दिलजीत-नीरू के टूटे दिल को आवाज, रूह छू लेगा गाना

दिलजीत दोसंझ की फिल्म जट्ट और जूलियट 3 का गाना 'कि होया' रिलीज हो गया है। गाना एक हार्टब्रेक सॉन्ग है जिसे अफसाना खान और बी प्राक ने आवाज दी है। गाने में नीरू बाजवा और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी नजर आ रही है। गाना के लिरिक्स बेहतरीन हैं जिसकी वीडियो देखकर आपकी आंखें भी नम होने वाली है। यहां सुनिए पूरा गाना

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited