यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान पर जावेद अख्तर ने बयान दिया है। उन्हें अनुष्का शर्मा के एक डायलॉग पर गुस्सा आया है। जिसमें वह कह रही हैं कि "मैं शादी से पहले हर नस्ल के लड़के के साथ सोना चाहती हूँ" जावेद अख्तर ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि फिल्मों में किस तरह से आइडियल वुमन को दिखाया जा रहा है। यह बिल्कुल गलत है , उन्होंने माधुरी दीक्षित और श्री देवी को लेकर भी बयान दिया है कहा कि उन्हें बड़े रोल नहीं मिले हैं वह आइडियल एक्ट्रेस हैं।