बॉलीवुड की फिल्मों में आजकल दुखभरे गाने देखने को नहीं मिलते हैं। ऐसे में अब जावेद अख्तर को लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री अब फिल्मों में दुख भरे गानों पर एक्सपेरिमेंट करना ही बंद कर दिया है। एक इवेंट के दौरान जावेद अख्तर ने यहां तक कहा कि आजकल हम सभी ने नोटिस किया है कि अब फिल्मों में सैड सॉन्ग नजर नहीं आते हैं। पहले हुए करते थे। आज कल ऐसा लगता है कि सभी बहुत खुश हैं और अच्छे दिन सच में आ गए हैं।