EXCLUSIVE! Sanya Malhotra को SRK ने दिया सफलता मंत्र, एक्ट्रेस ने बताए जवान के सेट के सीक्रेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों जवान की सफलता एन्जॉय कर रही है. एक्ट्रेस ने फिल्म में फाइटर का किरदार किया है जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. Zoom के साथ खास बातचीत में एक्ट्रेस ने फिल्म का अपना एक्सपीरियंस बताया. उन्होंने कहा कि पहली बार वह शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति को सेट पर देखकर नर्वस हो गई थी. फिल्म के लिए सान्या ने कड़ी मेहनत की और अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश की. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वह सेट पर सोचती रहती थी तब शाहरुख खान ने उन्हें सलाह दी कि ज्यादा मत सोचो, अपने दिल की सुनों. यह सुनकर उन्हें बहुत हौसला आया जिसे वह हर जगह अप्लाई करने वाली हैं. यहाँ देखें सान्या का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू