शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है। एटली ने बताया कि जवान की सक्सेस के बाद उन्हें हॉलीवुड के ऑफर्स मिल रहे हैं। निर्देशक ने जवान के एक्शन सीन के लिए हॉलीवुड के छह एक्शन डायरेक्टर्स संग काम किया था। जवान में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं।